02 April 2011

शाहरुख बोले, चक दे इंडिया

पैर की उंगली में फ्रैक्चर की वजह से विश्वकप फाइनल मुकाबले को देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ना पहुंच सके किंग खान भारत की जीत के बाद बेहद भावुक उठे। ऐसे में शाहरुख को जो पहले शब्द याद आए वह थे, चक दे इंडिया। शनिवार को श्रीलंका को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, 'चक दे इंडिया'!


भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप ट्रॉफी सौंपे जाने के बाद शाहरुख अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों के सामने आए और टीम को जीत की बधाई दी। शाहरुख ने कहा कि उनके हाथ पर लगे अंगेजी के 'डी' अक्षर के टैटू का अर्थ अब तक 'डॉन 2' था लेकिन विश्वकप जीतने के बाद अब इसका अर्थ 'धौनी' हो गया है।

मालूम हो कि चक दे इंडिया शाहरुख खान की बेहद भावुक फिल्म है। फिल्म में महिला हॉकी को केंद्र बना कर खेल भावना के उत्कृष्ट मूल्यों और टीम स्परिट को दर्शाया गया है। फिल्म में शाहरुख महिला हॉकी टीम के कोच बने हैं।

No comments:

Post a Comment

Categories