कोलकाता| बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने फिल्म कोरियोग्राफर फराह खान के पति शीरीष कुंदर को थप्पड़ क्या मारा, यह विवाद तो उनके लिए मानो चिंता का कारण बन गया है। दरअसल, उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि उनकी निजी जिंदगी में हो रही गतिविधियों का बुरा असर उनके बच्चों पर पड़ सकता है|
इस मामले पर अभी तक शाहरुख ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन पहली बार शाहरुख़ इस मामले पर खुलकर बोले है| बीते बुधवार को कोलकाता में जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, " मीडिया में बहुत सी खबरें आती हैं लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि व्यक्तिगत जीवन में ताक-झांक की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए। मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसी-वैसी बात हो और वे उसे टीवी पर देखें।"
उल्लेखनीय है कि संजय दत्त के घर सोमवार को एक पार्टी के दौरान शिरीष कुंदर को शाहरुख खान ने जोरदार थप्पड़ मारा था| जुहू में हुई इस पार्टी में कुंदर ने शाहरुख की फिल्म 'रा-वन' के फ्लॉप होने पर मजाक किया था, जिसका जवाब शाहरुख ने कुछ इस अंदाज में दिया| सूत्रों की माने तो शीरीष को सिर्फ शाहरुख़ ने ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने भी थप्पड़ मारा था|
हालाँकि, इस घटना के बाद से शीरीष ने शाहरुख़ से माफ़ी मांग कर विवाद सुलह कर लिए जाने की भी खबर है|
read more :http://hindi.pardaphash.com/news/696870/696870.html
इस मामले पर अभी तक शाहरुख ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन पहली बार शाहरुख़ इस मामले पर खुलकर बोले है| बीते बुधवार को कोलकाता में जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, " मीडिया में बहुत सी खबरें आती हैं लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि व्यक्तिगत जीवन में ताक-झांक की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए। मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसी-वैसी बात हो और वे उसे टीवी पर देखें।"
उल्लेखनीय है कि संजय दत्त के घर सोमवार को एक पार्टी के दौरान शिरीष कुंदर को शाहरुख खान ने जोरदार थप्पड़ मारा था| जुहू में हुई इस पार्टी में कुंदर ने शाहरुख की फिल्म 'रा-वन' के फ्लॉप होने पर मजाक किया था, जिसका जवाब शाहरुख ने कुछ इस अंदाज में दिया| सूत्रों की माने तो शीरीष को सिर्फ शाहरुख़ ने ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने भी थप्पड़ मारा था|
हालाँकि, इस घटना के बाद से शीरीष ने शाहरुख़ से माफ़ी मांग कर विवाद सुलह कर लिए जाने की भी खबर है|
read more :http://hindi.pardaphash.com/news/696870/696870.html
No comments:
Post a Comment